देखिये बालवीर 3, हर शनिवार और रविवार को शाम 7 बजे सिर्फ सोनी सब पर

भारत की सबसे पसंदीदा सुपरहीरो सीरीज बालवीर की पिछले दो सीजन में अपने दर्शकों का दिल जीतने के बाद एक बार फिर से सोनी सब पर वापसी हो रही है। बालवीर की जिंदगी का यह नया अध्याय निश्चित रूप से पहले के दोनों सीजन से बड़ा होगा और एक बिल्कुल नई कहानी एवं रोमांचक किरदारों के साथ ऐक्शन से भरपूर होगा। इस नये सफर में देव जोशी के साथ अदिति सानवाल जुड़ने वाली हैं, जोकि एक युवा लड़की काश्वी का किरदार निभायेंगी। काश्वी अपने मम्मी-पापा से बहुत प्यार करती है और अपनी मां के प्यार के लिये तरसती है, क्योंकि वह बहुत लंबे समय तक उनसे दूर रहती है। काश्वी जब बालवीर से मिलती है, तो उनकी दोस्ती हो जाती है और वे एक-दूसरे के साथी और पार्टनर साबित होते हैं। वे दोनों एकसाथ मिलकर अलग-अलग दुनियाओं की कई दुष्ट शक्तियों से लड़ेंगे।
बालवीर 3 कलाकार
इस शो के आगामी सीजन में दर्शक देखेंगे कि बालवीर से उसकी शक्तियां छीन ली गई हैं और अपनी जिंदगी का मकसद ढूंढते हुये वह कई उतार-चढ़ाव से गुजरेगा। इस सीजन में वह मुंबई का एक साधारण लड़का है और अपने सुपरहीरो एवं यूनिवर्स का रक्षक होने की बात से वह अनजान है। ब्रह्मांड को जीतने के अपने मिशन में बुरी ताकतें बालवीर से उसकी शक्तियां और याददाश्त छीन लेती हैं और उसे एक आम इंसान की तरह जीने के लिये मजबूर कर देती हैं। खुद की पहचान तलाशने के अपने इस सफर में, वह काश्वी से मिलता है। काश्वी एक युवा लड़की है, जो उसे एक दुर्घटना से बचाती है और उसकी कहानी का एक अभिन्न हिस्सा साबित होती है।
अदिति सानवाल, जोकि काश्वी का किरदार निभाने वाली हैं, ने कहा, “बालवीर टेलीविजन पर एक सबसे पसंदीदा सुपरहीरो है और इस शो के लिये प्रशंसकों का प्यार अविश्वसनीय है। मुझे इस शो के कलाकारों में शामिल होते हुये बेहद खुशी हो रही है और साथ ही मैं थोड़ा नर्वस भी हूं। बालवीर की जिंदगी में काश्वी की उपस्थिति एक दोस्त, कॉमरेड एवं सपोर्टर की है और उसके सफर में वह एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। उनके बीच का बंधन बेहद खास होने वाला है।”

देखिये बालवीर 3, हर शनिवार और रविवार को शाम 7 बजे सिर्फ सोनी सब पर
विषय - सूची