अवाॅर्ड विजेता अभिनेत्री छाया कदम, जो धारा से हटकर बनीं फिल्मों में अपने रोल्स के लिए जानी जाती हैं, अब कमर्शियल फिल्मों की ओर रुख कर रही हैं। छाया कदम इससे पहले सैराट, हाईवे और अंधाधुंध जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुकी हैं और इस समय वे सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन के शो ‘मेरे साईं – श्रद्धा और सबुरी’ में सरस्वती के महत्वपूर्ण रोल में नजर आ रही हैं। इस शो का वर्तमान ट्रैक साईं चरित्र का एक महत्वपूर्ण अध्याय है, जिसमें घर में बड़े बुजुर्गों का महत्व बताया गया है।

इस एक्ट्रेस ने न्यूड, रेडू और फैंड्री जैसी बेहद सराही गई फिल्मों में भी अपने अलग तरह के रोल्स से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। अब वो जल्द ही संजय लीला भंसाली की अगली बहुचर्चित फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में नए जमाने की मशहूर एक्टर आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगी। गंगूबाई काठियावाड़ी में एक खास रोल निभा रहीं छाया कदम इस समय एक सेट से दूसरे सेट के बीच शूटिंग में व्यस्त हैं। मेरे साईं और गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग करते हुए वो अपने दोनों रोल्स एंजॉय कर रही हैं।
अपने दोनों शूटिंग शेड्यूल का अनुभव बताते हुए छाया कदम ने कहा, “मेरे साईं के सेट से गंगूबाई सेट के बीच यात्रा करते हुए मैंने काफी कुछ सीखा है। मैं अपने सपने को जी रही हूं और अपने सपनों को जीते हुए कभी कोई नहीं थकता। मैं दिन के समय मेरे साईं की शूटिंग करती हूं और रात में गंगूबाई काठियावाड़ी की और मुझे कभी थकान महसूस नहीं होती, क्योंकि मैंने हमेशा इसी दिन का सपना देखा था। मैं अपने सपनों को सच होते देख रही हूं और मैं चाहती हूं कि मेरे सारे सपने सच हो जाएं।”
‘मेरे साईं – श्रद्धा और सबुरी’ में देखिए सरस्वती की कहानी, हर सोमवार से शुक्रवार शाम 7 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।
