स्टार भारत के शो ‘मेरी सास भूत है’ में काजल चौहान ने अनुष्का श्रीवास्तव के साथ अपने बॉन्ड को लेकर खोले कई राज!

Meri Saas Bhoot Hai
स्टार भारत के शो - मेरी सास भूत है
Meri Saas Bhoot Hai

स्टार भारत पर प्रसारित होने वाले दर्शकों के चहेते ‘मेरी सास भूत है’ शो की कहानी और कलाकारों के बेहतरीन प्रदर्शन ने दर्शकों को जोड़े रखा है। टीवी की इस अनोखी भूतिया सास और बहू की जोड़ी को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। गौरा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री काजल चौहान को उनके किरदार में बहुत वाहवाही मिल रही है। शो की कहानी में भले ही सोम (विभव रॉय द्वारा अभिनीत किरदार) की पत्नी गौरा (काजल चौहान) हैं, लेकिन वो आज भी ट्विंकल (अनुष्का श्रीवास्तव द्वारा अभिनीत किरदार) से प्यार करते हैं। ख़ास बात यह है कि ऑनस्क्रीन गौरा और ट्विंकल एक-दुसरे को बिलकुल पसंद नहीं करते और उनकी बिलकुल नहीं बनती जबकि ऑफस्क्रीन इनका बॉन्ड बहुत स्ट्रांग है। यह दोनों दोस्त कम और बहनें ज्यादा हैं। इस बारे में चर्चा करते हुए अभिनेता काजल चौहान ने कुछ ख़ास बातें बताई।

काजल चौहान अपने और अनुष्का के बॉन्ड के बारे में बताते हुए कहती हैं, “हम दोनों ऑनस्क्रीन एक-दुसरे को बिलकुल पसंद नहीं करते हैं और शो करेंट ट्रैक भी कुछ ऐसा ही चल रहा है और ऐसा हो भी क्यों न क्योंकि वो मेरे ऑनस्क्रीन पति का प्यार जो हैं। जबकि ऑफ स्क्रीन हम दोनों की बहुत बनती है। हम दोनों एकसाथ घूमते हैं, पैम्परिंग सेशन करवाने जाते हैं, सेट पर एकसाथ खाना खाते हैं और कहीं जाने के लिए एक-दुसरे का इंतज़ार भी करते हैं। एक दुसरे का ख्याल रखते हैं और हमारा रिश्ता दोस्त से ज्यादा बहनों का है और सेट पर भी मेरी सबसे ज्यादा ट्विंकल से ही बनती है और मैं चाहती हूँ कि हमारा याराना इसी तरह चलता रहे और हमारे रिश्ते को किसीकी नज़र न लगे।”

Meri Saas Bhoot Hai
मेरी सास भूत है

शो का करेंट ट्रैक दर्शकों के लिए बहुत मजेदार है जहाँ सोम और ट्विंकल की शादी खुद गौरा करवा रही हैं और अब कहानी में सबसे बड़ा ट्विस्ट यह है कि रेखा (सुष्मिता मुखर्जी द्वारा अभिनीत किरदार) नहीं चाहती की उनके बेटे की शादी सोम से हो क्योंकि ट्विंकल की सच्चाई उनके सामने आ चुकी है और वह समझ गई हैं कि ट्विंकल उनके बेटे के पैसों के पीछे पड़ीं हैं न की वह उनके बेटे से प्यार करती है। ऐसे में शो के आने वाले एपिसोड्स को देखना बहुत इंट्रेस्टिंग हमने वाला है जहाँ कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। ऐसे में देखना एक्साइटिंग होगा कि क्या रेखा अपने बेटे सोम और ट्विंकल की शादी को रोक पाएंगी? क्या वह ट्विंकल की सच्चाई पूरे परिवार के सामने ला पाएंगी ? क्या इस सच्चाई के बाद दोनों सोम और गौरा के जीवन में प्यार की एंट्री होगी ?

जानने के लिए देखते रहिए ‘मेरी सास भूत है’ शो हर सोमवार से शुक्रवार, शाम 7.30 बजे, सिर्फ स्टार भारत पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *