सोनी सब ने संदीप बासवाना को अपने आगामी शो ‘दिल दियां गल्‍लां’ में लीड किरदार निभाने के लिये चुना

Sandeep Baswana

पंजाब की पृष्‍ठभूमि पर आधारित ‘दिल दियां गल्‍लां’ में माइग्रेशन के मुद्दे को उठाया गया है

Sandeep Baswana
Sandeep Baswana Character Name is Mandeep in Sony SAB Serial Dil Diyaan Gallaan

संदीप बासवाना, जोकि टेलीविजन इंडस्‍ट्री की एक जानी-मानी हस्‍ती हैं, को सोनी सब के नये शो ‘दिल दियां गल्‍लां’ में एक प्रमुख किरदार निभाने के लिये चुना गया है। वह इस शो में लीड किरदार निभाते नजर आयेंगे।

Advertisements

संदीप बासवाना के किरदार का नाम होगा ‘मनदीप’, जोकि अमृता (कावेरी प्रियम) का पिता और दिलप्रीत (पंकज बेरी) का बेटा है। मनदीप इस शो की कहानी पर असर डालने वाले महत्‍वपूर्ण किरदारों में से एक है। अपने उद्देश्‍यों में सफल होने और खुद से आश्‍वस्‍त, धनी और खुद पर गर्व करने वाला आदमी होने के बावजूद उसे लगता है कि उसके पिता ने उसे छोड़ दिया है। अपने पेरेंट्स की इच्‍छाओं का विरोध करते हुए उसने घमंड और इगो के कारण अपनी जिन्‍दगी के फैसले खुद किये हैं, जिससे परिवार में दरार आई है।

Dil Diyaan Gallaan Cast at Golden Temple
Dil Diyaan Gallaan Cast at Golden Temple

संदीप ने अपने नये रोल के बारे में बताते हुये कहा : “मनदीप का किरदार एक मिडल क्‍लास फैमिली के एक बच्‍चे जैसा है, जो उनकी महत्‍वाकांक्षाओं और उद्देश्‍यों को पूरा करना चाहता है। कहानी को देखते हुए यह भूमिका मेहनत मांगती है और मनदीप का एक कदम परिवार की किस्‍मत तय कर देता है। हालांकि, कुछ ही लोग बातचीत के जरिये विवादों को हल करने का महत्‍व समझते हैं और कई लोग बात नहीं करते हैं, जिससे रिश्‍ते खराब होते हैं। मैं इस किरदार को प्रभावी तरीके से निभाने के लिये उत्‍साहित हूँ, क्‍योंकि यह कुछ तरीकों में मेरे द्वारा निभाये गये पिछले किरदारों से पूरी तरह अलग है।”

संदीप का किरदार बेहद चुनौतीपूर्ण है और दर्शकों को कहानी का एक अनूठा व्‍यू प्‍वाइंट पेश करता है।

सोनी सब नया लोगो
सोनी सब नया लोगो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *