जीजाजी छत पर कोई है के बिलकुल नये अवतार के साथ वापस लौट रहा है – सोनी सब

जीजाजी छत पर कोई है

8 मार्च, से हो रहा है शुरू, रात 10 बजे हर सोमवार से शुक्रवार – जीजाजी छत पर कोई है के

जीजाजी छत पर कोई है
Jijaji Chhat Parr Koii Hai

अपने कैलेंडर पर तारीख लिख लें, अलार्म की घड़ियां सेट कर लें और तैयार हो जाइये सोनी सब के ‘जीजाजी’ की पागलपन और अजीबोगरीब दुनिया का स्‍वागत करने के लिये। एक बार फिर यह शो वापस लौट रहा है और वह भी दिलचस्‍प नये नाम वाले एकदम नये अवतार के साथ, ‘जीजाजी छत पर कोई है’। सोनी सब पर जीजाजी परिवार लौट रहा है, लेकिन इस बार उनकी दुनिया डर के साये में होगी, जोकि आपके रोंगटे खड़े करने वाली है। तो फिर अपने रोज के ठहाकों का आनंद लेने के लिये तैयार हो जाइये!

‘जीजाजी छत पर कोई है’ में परिवारों की पुरानी दुश्‍मनी वाली एक क्‍लासिक कहानी दिखायी जायेगी। जल्‍दीराम और जिंदल परिवार के बीच एक पुश्‍तैनी संपत्ति को लेकर झगड़ा चल रहा है। संपत्ति का यह झगड़ा दोनों परिवारों के बीच दुश्‍मनी की वजह बन जाता है, वहीं इस पुश्‍तैनी हवेली में एक रहस्‍य भी दाखिल हो जाता है। जल्‍दीराम और जिंदल परिवार के बीच जगह के बंटवारे को लेकर लगातार बहस होती रहती है- एक के पास रेस्‍टोरेंट है और एक के पास गैराज। इनके रोज-रोज के झगड़ों से बड़ी ही मजेदार स्थितियां पैदा होती हैं।

‘जीजाजी छत पर कोई है’ में बेहतरीन अभिनेत्री हिबा नवाब, जल्‍दीराम की प्‍यारी बेटी सीपी (कनॉट प्‍लेस का संक्षिप्‍त रूप) के रूप में वापस लौट रही हैं। वह शानदार अभिनेता शुभाशिष झा के साथ नज़र आयेंगी, जोकि इस शो में जितेंद्र जामवंत जिंदल उर्फ जीजाजी का किरदार निभा रहे हैं। इसमें पहले से भी ज्‍यादा अजीबोगरीब घटनाएं देखने को मिलेंगी और पहले से भी ज्‍यादा ठहाके लगने वाले हैं। दर्शकों को आगे और भी मजेदार किरदारों को देखने का मौका मिलेगा, जिन्‍हें बेहतरीन एक्‍टर्स ने निभाया है।

जीजाजी फ्रेंचाइची के साथ अनूप उपाध्‍याय भी वापसी कर रहे हैं, जोकि जल्‍दीराम के रूप में नज़र आयेंगे। वह जल्‍दीराम स्‍वीट्स के मालिक जल्‍दीराम के रूप में नज़र आयेंगे तो वहीं, सोमा राठौर जल्‍दीराम की वफादार पत्‍नी सोफिया के रूप में होंगी। जल्‍दीराम की तरफ से उनका केस लड़ते दिखेंगे, फिरोज़ खान जोकि सोफिया के भाई हैं। चुलबुली सी राशि बावा, जल्‍दीराम स्‍वीट्स में वेट्रेस का काम करती है। पुराने कलाकारों के साथ-साथ इस शो में कुछ नये चेहरे भी होंगे, जैसे जीतू शिवहरे, नन्‍हे के रूप में, जीजाजी के पिता, सुचेता खन्‍ना, बिजलीदेवी के रूप में, जोकि जीजाजी की मां हैं और गुलज़ार के रूप में होंगे विपिन हीरो। नन्‍हे, बिजलीदेवी का गोद लिया हुआ बेटा है।

Latest Logo Of Sony Liv App
सोनी लिव एप्प डाउनलोड

हिंदी टेलीविजन

एंड टीवी, अतरंगी, बिग मैजिक, कलर्स रिश्ते, कलर्स टीवी, दंगल 2, दंगल, इशारा टीवी, मनोरंजन ग्रैंड, नजारा टीवी, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन, शेमारू टीवी, शेमारू उमंग, सोनी पल, सोनी सब, स्टार भारत, स्टार प्लस, स्टार उत्सव, द क्यू, ज़ी अनमोल, ज़ी टीवी चैनल शो

Recommended Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *