मैडम सर के आगामी एपिसोड्स एसएचओ हसीना मलिक के लिये जज़्बात से भरे होंगे – सोनी सब

Upcoming Episodes of Maddam Sir

देखते रहिये मैडम सर , प्रत्‍येक सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे, सिर्फ सोनी सब पर

मैडम सर
Upcoming Episodes of Maddam Sir

हल्‍के-फुल्‍के अंदाज में जीवन के मूल्‍यों का सबक देने वाले सोनी सब के शो ‘मैडम सर’ में चार महिला पुलिस अधिकारी हैं, जो अपने अनोखे तरीके से मामलों को सुलझाती हैं। इस शो के पहले के एपिसोड्स में दर्शक देख चुके हैं कि हसीना की मां ने उसे शादी के लिये मनाने की कितनी कोशिशें की हैं। यहां तक‍ कि उन्‍होंने हसीना की किस्‍मत को बदलने और उसके लिये दूल्‍हों को आकर्षित करने और उसकी सोच बदलने के लिये कई तरह के टोने-टोटके करने से भी गुरेज नहीं किया है। हालांकि, आने वाले एपिसोड्स में हसीना एक लड़की से मिलेगी, जो उसकी तरह ही, शादी नहीं करना चाहती है और यह स्थिति देखकर हसीना को अपनी मां की याद आती है।

‘मैडम सर’ की कहानी में एक केस आता है, जिसमें एक लड़की गोमती नगर पुलिस थाने जाती है, अपनी मां के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के लिये, जो उसकी मर्जी के बिना उसकी शादी करवाने की कोशिश में है। गोमती नगर पुलिस थाने की हेड करिश्‍मा है, जहां से उस लड़की को महिला थाने भेज दिया जाता है। जब करिश्‍मा को इसका पता चलता है, तो वह हसीना से इस केस को वापस अपने थाने में ट्रांसफर करने का अनुरोध करती है और हसीना उसकी बात मान लेती है। हालांकि हसीना अब भी इस मामले को समानुभूति और अनोखे तरीके से सुलझाने की पूरी कोशिश कर रही है।

क्‍या हसीना अपने अनोखे तरीके से इस मामले को सुलझा पाएगी? क्‍या हसीना और करिश्‍मा की अनबन बढ़ेगी, क्‍योंकि यह मामला करिश्‍मा के थाने का है?

हिंदी टेलीविजन

एंड टीवी, अतरंगी, बिग मैजिक, कलर्स रिश्ते, कलर्स टीवी, दंगल 2, दंगल, इशारा टीवी, मनोरंजन ग्रैंड, नजारा टीवी, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन, शेमारू टीवी, शेमारू उमंग, सोनी पल, सोनी सब, स्टार भारत, स्टार प्लस, स्टार उत्सव, द क्यू, ज़ी अनमोल, ज़ी टीवी चैनल शो

Recommended Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *